HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना
केंद्रीय विद्यालय संगठन की गुरुग्राम में हुई जूडो प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय सलोह की कक्षा आठ की छात्रा अर्षिता भारती ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। अर्षिता की सफलता पर एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया।
विकास शर्मा ने कहा कि अर्षिता ने 14 वर्ष आयु वर्ग की जूडो प्रतियोगिता में 40 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने विद्यालय तथा जिला ऊना का नाम रोशन किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसडीएम ने कहा कि अर्षिता की सफलता अन्य छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि अब अर्षिता अक्तूबर या नवंबर में होने वाली केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में लेंगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





