लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जुन्गा व पीरन स्कूल में 247 बच्चों को लगाई कोरोना वैक्सीन

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
5 जनवरी, 2022 at 10:54 am

HNN/ शिमला 

मशोबरा ब्लाॅक के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में मंगलवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 188 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में कुल 59 विद्यार्थियों को टीके लगाए गए।

जुन्गा स्कूल की प्रधानाचार्य डाॅ. अनिता पठानिया ने बताया कि कुल 188 मामलों में से 139 विद्यार्थी जुन्गा स्कूल तथा 11 बच्चे केपीएस जुन्गा, तीन मिडल स्कूल भड़ेच तथा 35 अन्य बच्चों को स्कूल में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

इसी प्रकार पीरन स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ सोहन सिंह रांटा ने बताया कि स्कूल में 85 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है। शेष बच्चे घर पर उपलब्ध न होने के कारण इन्हे दूसरे सत्र में लगा दी जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841