HNN / राजगढ़
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण राजगढ़ की प्रधानाचार्या ई.नवीन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि आईटीआई नाहन में 04 से 06 जून तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (महिला वर्ग) 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ ओवरऑल चैंपियन रहा।
उन्होंने बताया कि राजगढ़ बैडमिंटन सिंगल और डबल में प्रथम स्थान पर, कबड्डी में प्रथम, खो-खो में प्रथम स्थान, एथलेटिक्स में 100 मीटर की दौड में शालिनी सर्वेयर व्यवसाय की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर दौड में समीक्षा कोपा व्यवसाय की छात्रा ने प्रथम स्थान, 800 मीटर दौड में सपना कोपा व्यवसाय की छात्रा ने प्रथम स्थान और 1500 मीटर की दौड में ज्योतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अतिरिक्त लम्बी कूद में समीक्षा ने प्रथम स्थान व ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाॅट पुट में रवीना सर्वेयर व्यवसाय की छा़त्रा ने तृतीय स्थान और जेबलिंग थ्राॅ में शालिनी सर्वेयर व्यवसाय की छात्रा ने प्रथम स्थान, पायल कोपा व्यवसाय की छात्रा ने द्वितीय स्थान, डिस्कस थ्रो में रवीना सर्वेयर व्यवसाय की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की छात्रा आंचल ने एकल गान में प्रथम स्थान तथा समूह गान तथा समूह नृत्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकांकी नाटक में छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्य ई. नवीन कुमारी व नीरज चौधरी अध्यक्ष आईएमसी, आईटीआई राजगढ़ के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने वाली सभी महिला प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए आगमी सभी प्रतियोगिताओं में इसी तरह का प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित किया और उपरोक्त संस्थान के सभी कर्मचारियों को भी बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





