लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला सिरमौर को जल्द मिलेगा पहला 57 किलोमीटर का फोरलेन एनएच

Ankita | 3 नवंबर 2023 at 9:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हरियाणा-नारायणगढ़ और देहरादून के कुल्हाल से काम हो चुका है शुरू

HNN/नाहन

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर को पहले 57 किलोमीटर का फोरलेन मिलने जा रहा है। फोरलेन को बनाए जाने को लेकर इसका टेक्निकल टेंडर भी हो चुका है। देहरादून और चंडीगढ़ को जोडऩे वाले पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 को फोरलेन व्यापारिक, ट्रांसपोर्टेशन तथा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फोरलेन बनने से इस नेशनल हाईवे पर सफर और भी आसान हो जाएगा। पांवटा से कालाअंब की दूरी 57 किलोमीटर है। एनएचएआई ने इस नेशनल हाईवे के सर्वेक्षण के लिए 8 करोड़ रुपए के कंसल्टेंसी टेंडर अवार्ड कर दिए हैं। प्राधिकरण ने इस कार्य को भोपाल की लायंस नामक फर्म को सौंपा है। जल्द कंपनी एनएच का सर्वे शुरू करेगी।

सर्वे कार्य पूरा होने के बाद इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसे मंत्रालय को भेजा जाएगा। यहां यह भी बताना जरूरी है कि भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा कुछ वर्षों पहले पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर के नेपाल सीमा टनकपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 07 स्वीकृत हुआ था।

इस नेशनल हाईवे का 57 किलोमीटर का पैच जिला सिरमौर से होकर गुजरता है। बड़ी बात तो यह है कि अब यह पूरा का पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन होने की तैयारी में लग गया है। एनएच पर पांवटा साहिब को जोडऩे वाले उत्तराखंड क्षेत्र के कुल्हाल- देहरादून तथा रायपुर रानी से काला अंब तक फोरलेन बनाने का कार्य प्रगति पर चला हुआ है।

नारायणगढ़ से आगे काला अंब की और सड़क के दोनों ओर से यूकेलिप्टस के पेड़ काटे जा चुके हैं। यही नहीं इस फोरलेन की जद में आने वाले रिहायशी क्षेत्रों को कंट्रोल विडथ में चिन्हित भी किया जा रहा है। इस एनएच पर अब हिमाचल से होकर गुजरने वाला 57 किलोमीटर का हिस्सा अभी डबल लेन है, जिसको फोरलेन बनाए जाने को लेकर टेक्निकल टेंडर किए जा चुके हैं।

इस फोरलेन के बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब और कालाअंब के उद्योगपतियों की ट्रांसपोर्टेशन की समस्या का समाधान होगा। साथ ही यह भी बता दें कि इस मार्ग के फोरलेन बन जाने के बाद हिमाचल से भोपाल लखनऊ आदि बड़ी-बड़ी फल मंडियों तक जाने वाला सेब भी रफ्तार पकड़ेगा।

सर्वेक्षण के बाद साफ होगा कि इस एनएच की जद में कितने घर और दुकानों समेत निजी और सरकारी संस्थान आएंगे। बहरहाल, ये जिले का पहला फोरलेन होगा। अभी जिले में चार नेशनल हाईवे हैं, जिनकी दूरी 262 किलोमीटर है। इस एनएच के अलावा जिले में 78 किलोमीटर लंबा नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए और सात किलोमीटर लाल ढांक-बात्ता चौक एनएच-907 है।

इसके अलावा पांवटा-शिलाई एनएच 707 का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एनएच के अधिशासी अभियंता नरेंद्र वर्मा ने बताया कि एनएच को फोरलेन बनाने के लिए कंसल्टेंसी टेंडर किए जा चुके हैं। ये टेंडर मध्यप्रदेश के भोपाल की एक कंपनी के नाम हुए हैं। इसका टेक्निकल सर्वे पूरा होने के बाद डीपीआर बनेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]