HNN / पांवटा साहिब
क्रिकेट के क्षेत्र में गुरविंदर सिंह ने न केवल जिला सिरमौर में अपना नाम कमाया बल्कि हिमाचल प्रदेश और पूरे भारतवर्ष में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पांवटा साहिब क्षेत्र के रहने वाले गुरविंदर सिंह “रणजी ट्रॉफी” के लिए चयनित हो गए है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में 2010 में अपना करियर शुरू किया। गुरविंदर सिंह जिला सिरमौर के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने “रणजी ट्रॉफी” में अपना नाम दर्ज किया है।
यही नहीं बल्कि हिमाचल के लिए “रणजी ट्रॉफी” में 100 विकेट लेने वाले यह पहले ऑफ स्पिनर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में गुरविंदर सिंह टोली उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक बार फिर गुरविंदर का ‘रणजी ट्रॉफी” में चयन हुआ है। सिरमौरवासियों के लिए यह बेहद गौरवमयी विषय है कि छोटे से शहर पांवटा साहिब से निकलकर गुरविंदर ने खेल के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि गुरविंदर सिंह 2012 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रेक गेंदबाज हैं। जिसके लिए उन्हे दलीप ट्रॉफी टीम में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह की जगह लेने के लिए चुना गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





