लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला वासियों के लिए राहत, छह माह बाद फिर कोरोना मुक्त हुआ जिला

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 4, 2023

HNN / कुल्लू

देश में कोविड-19 के मामले इन दिनों निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों को लेकर थोड़ी राहत है। यहां स्थिति अभी सामान्य है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार जरूरी दिशानिर्देश समय-समय पर जारी कर रहा है और उसका नियमानुसार पालन भी हो रहा है। वही, कुल्लू वासियों के लिए राहत भरी खबर है। एक बार फिर कुल्लू जिला कोरोना मुक्त हो गया है।

जिले के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (डीसीएचसी) और होम आइसोलेशन में अब संक्रमण का कोई मरीज नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम के लिए पांचों चिकित्सा खंडों में रेपिड समेत आरटीपीसीआर सैंपल ले रहा है। बता दें कि कुल्लू में अब तक 13,333 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। इनमें 13,167 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 166 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

नववर्ष 2023 की शुरूआत कोरोना मुक्ति से हुई है। जनवरी के तीन दिनों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दोरजे अंगरूप ने कहा कि जिले में साल की शुरूआत में अभी तक एक भी कोरोना केस नहीं है। इसके बावजूद संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपलिंग अभियान जारी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841