HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिला में चोरी की बढ़ती वारदातों के चलते लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। हर दिन चोर यहां किसी घर व दुकान का ताला तोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो शातिर बाइक भी चोरी करके ले जाते हैं।
बड़ी बात तो यह है कि चोर वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस को पता भी नहीं चलता। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने कहा कि जिला में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।