HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा के जल शक्ति विभाग जवाली में पंप आप्रेटर, पैरा फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर के 56 पदों हेतु आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगी। इसमें पंप आप्रेटर के 16 पद, पैरा फिटर के 6 पद व मल्टी पर्पज वर्कर के 34 पदों को भरा जाएगा। जल शक्ति विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि पंप आप्रेटर व पैरा फिटर को 6000 रुपए मासिक तथा मल्टी पर्पज वर्कर को 4400 रुपए मासिक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंप आप्रेटर पद पर आवेदन करने वालों को 10वीं प्रमाण पत्र सहित इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, डीजल मेकेनिक, पंप मेकेनिकए पंप आप्रेटर कम मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पैरा फिटर के लिए 10वीं प्रमाण पत्र सहित फिटर, पलंबर का सर्टिफिकेट तथा मल्टी पर्पज वर्कर के लिए मिडल पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म के साथ 10वीं का प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर आवेदक निर्धारित समय अवधि में सुबह 11 बजे से लेकर 4 बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए 18 से 45 वर्ष की आयु वाले आवेदन कर सकते हैं।