HNN / चंबा
जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी के मरीजों का पता लगाने के लिए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके लिए टीमें संभावित लक्षणों वाले लोगों के बलगम का सैंपल लेकर टीबी की जांच कर रही है। इसी के तहत जिला में अभी तक स्क्रीनिंग अभियान के दौरान 19 टीबी मरीज सामने आए हैं।
जिले में 609 स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 4.2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली है। अब दो अक्तूबर तक विभाग पौने छह लाख लोगों की स्क्रीनिंग करेगा। इनमें तीन हजार संभावित लोगों के बलगम के सैंपल लेकर टीबी की जांच की जाएगी।
उधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने बताया कि विभाग ने 58 टीबी मरीजों को ढूंढने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोजाना लोगों के घरों में जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं।