लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर सड़क बहाल करने में प्रशासन नाकामयाब

Ankita | 14 अगस्त 2023 at 2:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मजबूरन धार क्यारी-बनोग रोड को गांव के लोगों ने ही सुधारने का उठाया जिम्मा

HNN/ नाहन

एक और जहां बीते कल नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुई भारी बारिश की तबाही ने कंडईवाला त्रिलोकपुर विक्रम बाग पर कहर बरपाया है तो वहीं बीती बारिशों से बिगड़ी धार क्यारी सड़क को फिर से लकवा मार गया है। यही नहीं इस सड़क पर भारी दलदल और गिरे मलवे के चलते 1 दर्जन से अधिक गांव जिला मुख्यालय नाहन से पूरी तरह कटे हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोगों को ना केवल राशन पानी आदि लाने के लेकर भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है बल्कि बीमार लोगों को नाहन अस्पताल तक कैसे ले जाया जाए इसको लेकर भी कोई जरिया नजर नहीं आ रहा है। हालांकि चार-पांच दिन पहले एचएनएन के द्वारा प्रमुखता से उठाए गए मुद्दे के बाद लोक निर्माण विभाग ने वहां जेसीबी भेजी थी मगर वह भी पर्याप्त साबित ना हुई।

प्रशासन और विभाग की लाचारी को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुद इस सड़क को यातायात हेतु बहाल करने का बीड़ा उठाया है। सोमवार को सुबह ही दर्जनों गांव के लोगों ने फिर सड़क पर पत्थर मिट्टी आदि डालकर दलदल को भरा। अनिल जोशी, राजेंद्र थापा, धनु थापा, नरेंद्र सीमा, गुरुंग, निम्मो ठाकुर आदि ने बताया कि यह पूरी सड़क जगह-जगह दलदल से भरी है मगर इसे अभी तक ठीक नहीं किया जा रहा है।

इन लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते हमने खुद इस सड़क को सुधारने का निर्णय लिया है। लोगों का तो यहां तक भी कहना है कि उनके साथ राजनीतिक पहलुओं के तहत दोनों आंखें बंद कर देखा जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]