HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चयनित परिवार जिनका डिजिटल राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी 186200 परिवारों को जनवरी माह 2023 से निशुल्क आटा व चावल वितरित किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी ब्रिजेंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में बीपीएल अंत्योदय व प्राथमिक गृहस्थ या श्रेणी के लोग पात्र होंगे। इन सभी श्रेणी के लोगों को केवल 1 रुपए 20 पैसे प्रति किलोग्राम के दर से आटे की पिसाई के लिए मूल्य देना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों को वितरित करते समय अब दो बार बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन की जाएगी जिसमें एक बार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आने वाले राशन को प्राप्त करते समय व दूसरी बार अन्य खाद्यान्न जैसे कि दाल, तेल, चीनी व नमक को प्राप्त करते समय बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन की जाएगी जिसके लिए अलग से बिल की प्रिंट भी दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





