HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू के चार कॉलेजों में एक जनवरी से चार फरवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू, जवाहर लाल राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार और सैंज के विद्यार्थियों को सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।
कुल्लू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोशन लाल द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि एक माह से अधिक की इन छुट्टियों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी माना जा रहा है। इन छुट्टियों में विद्यार्थी घर पर ही अपनी पढ़ाई का शेड्यूल बनाकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में निर्धारित शीतकालीन अवकाश से पूर्व सभी विषयों का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया गया है। अब विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम को दोहराकर वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करनी है।
वहीं उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग की मानें तो सेमेस्टर वाले विषयों की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी में ही हो सकती हैं और नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में होंगी।