लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में खुलेंगी उचित मूल्य की इतनी अतिरिक्त दुकानें…….

Published ByPARUL Date Nov 30, 2023

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिला ऊना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 7 स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें खोली जा रही है। यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक, राजीव शर्मा ने बताया कि ऊना विकास खंड की ग्राम पंचायत लमलैहड़ी वार्ड 1, मलूकपुर वार्ड 2, अरनियाला लोअर वार्ड 2 तथा अरनियाला अप्पर वार्ड 6 में दुकानें खोली जानी हैं।

इसके अतिरिक्त हरोली विकास खंड की ग्राम पंचायत भैणी खड्ड वार्ड 1 व हरोली वार्ड 6 में खोली जा रही हैं। जबकि बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत हटली केसरू में भी एक उचित मूल्य की दुकान खुलेंगी। राजीव शर्मा ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानें आबंटित करने हेतु सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जिसके अनुसार सार्वजनिक संस्थाएं या सार्वजनिक निकाय जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता सूमह, सहकारी सभाएं व महिला मंडल या महिला संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जबकि एकल नारी, विधवा, शारीरिक रूप से अपंग जो दुकान का कार्य करने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोज़गार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोज़गार में नहीं हो, को द्वितीय प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों को आवेदन ऑनलाइन वेवसाइट पर 16 दिसम्बर तक करने होंगे। आवेदक 18 से 45 वर्ष की आयु का और कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता का विवरण सहित सम्बन्धित दस्तावेज़ रैंट डीड, नक्शा आदि अपलोड करना अनिवार्य होंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र मूल दस्तावेज़ से स्कैन किये हुए व पढ़ने योग्य होने चाहिए अन्यथा आवेदन रद्द किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 01975226016 पर कार्यदिवस के समय सम्पर्क कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841