HNN / नाहन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबल का बाग में आज रविवार को प्राथमिक पाठशालाओं की नाहन खंड की दो दिवसीय अंडर-12 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश डा. राजीव बिन्दल ने किया। इस प्रतियोगिता में नाहन खंड के मॉडल नाहन जोन, बनकला, थाना कसोगा, जमटा सहित चार जोन के करीब 150 विद्यार्थी खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल , एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान डा. बिन्दल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना संकट के कारण विद्यार्थियों की खेल कूद प्रतियोगिताएं नहीं हो पाई थी जो अब जाकर शुरू हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट में देश की बागडोर शानदार ढंग से संभाली और देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सा विशेषज्ञ पर भरोसा करते हुए देश में ही कोरोना की वैक्सीन तैयार की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों से कहा कि सभी प्रतिभागी इस आयोजन का आनदं लें। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों और अध्यापक गणों को बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा सैनी, उप प्रधान जय प्रकाश चौहान के अलावा खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नाहन महिमा दत्त शर्मा, पीटीफ नाहन खंड की प्रधान रचना गुप्ता, महासचिव ईशवर के अलावा नरेन्द्र मोहिल, विकास, सुरेन्द्र सिंह, नीलम देवी, रेखा देवी, बाबुराम, बिन्दु आदि जेबीटी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





