लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जाणा गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का हुआ नुकसान

PARUL | Feb 1, 2024 at 10:21 am

HNN/कुल्लू

जिला कुल्लू में ऊझी घाटी के जाणा गांव में एक अग्निकांड पेश आया है। जहां एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि गनीमत यह रही कि अग्निकांड में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन पीड़ित उदय राम को लाखों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, उदय राम के पुराने मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

पुलिस थाना पतलीकूहल प्रभारी राजीव लखनपाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निकांड में पीड़ित उदय राम को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841