लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन / ज़िला के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 14, 2024

Himachalnow / सोलन

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने बताया कि सोलन ज़िले के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अरविंद मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया। उपमण्डल नालागढ़, कसौली, अर्की, कण्डाघाट तथा सोलन मुख्यालय में कुल 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। इन अदालतों के लिए दिसम्बर माह में प्री लोक अदालत सीटिंग्स भी आयोजित की गई थीं।

इस अवसर पर कुल 7528 मामलों को सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया गया, जिनमें से 4503 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। इन मामलों की कुल समझौता राशि 13 करोड़ 26 लाख 37 हजार 029 रुपए रही। इसके अलावा, 6170 मोटर व्हीकल चालान भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखे गए, जिनमें से 3822 मामलों का निपटारा किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841