लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जहां संभावनाएं नहीं उन विधानसभा क्षेत्रों में बनाएंगे आकर्षण के केंद्र-अग्निहोत्री

Ankita | 15 अप्रैल 2023 at 6:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपमुख्यमंत्री बोले- सेब स्थापित अर्थव्यवस्था तो तराई क्षेत्र में भी तराशी जाएंगी पर्यटन को आकर्षित करने की क्षमताएं…..

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के तराई क्षेत्रों को पर्यटन का मजबूत जरिया बनाने का एक बड़ा विजन दिया है। नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों पर यदि प्रकृति मेहरबान है तो निचले तराई क्षेत्रों में इच्छाशक्ति को क्रियान्वित किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार ऊना जिला में पुलों का सौंदर्यीकरण फूड जंक्शन बेहतर सड़कें, तालाबों के सौंदर्य करण आकर्षक रेंन शेल्टर आदि बनाकर उन में पर्यटन को आकर्षित करने की क्षमता है तलाशी जा रही हैं उसी तरह सिरमौर को भी पर्यटन के नजरिए से विकसित किया जाएगा।

असल में सेब की तरह तराई क्षेत्र को फल प्रौद्योगिकी से जोड़े जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री से सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कहा कि तराई क्षेत्र के आम नींबू आदि की बनिस्बत प्रदेश का एप्पल एक स्थापित अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में प्रकृति पूरी तरह से मेहरबान है मगर तराई क्षेत्रों में सब कुछ अपने हाथों से ही बनाना और करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह भी प्राथमिकता है कि सिरमौर, ऊना जैसे जिले प्रदेश की एंट्री में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऊपरी क्षेत्र में जाने वाला पर्यटक इन्हीं जिलों से होकर गुजरता है। लिहाजा इन क्षेत्रों में आकर्षण क्षमता वाली योजनाएं बनाकर सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी कवायद के तहत सिरमौर में हाईटेक ऑडिटोरियम का कार्य भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।

यही नहीं इन क्षेत्रों के बस अड्डे किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं होंगे, जहां स्वच्छता के साथ-साथ प्रदेश के उत्पादनों को विपणन व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि तराई क्षेत्रों में तलाब अब गंदगी और मच्छरों आदि का अड्डा नहीं होगा बल्कि उनका सौंदर्यकरण कर उन्हें पर्यटन को आकर्षित करने की क्षमताओं से लबरेज किया जाएगा।

इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि सिरमौर के प्रमुख शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी और मां नैना देवी, चिंतपूर्णी आदि शक्तिपीठों को और बेहतर तरीके से सजाया संवारा जाएगा। इन शक्तिपीठों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां संसाधन बढ़ाए जाएंगे।

इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह, पूर्व विधायक किरणेश जंग, कांग्रेस प्रत्याशी रही दयाल प्यारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, महामंत्री नरेंद्र तोमर, श्री रेणुका जी कांग्रेसी मंडल अध्यक्ष तपेंद्र ठाकुर के अलावा उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम, एसपी रमन कुमार मीणा, एडीसी और एसडीएम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]