HNN/ कुल्लू
जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आरम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा के संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलो के प्रति जागरूक किया व खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए कहा। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने विद्यार्थियों से खेल को खेल भावना से खेलने, खेलो के स्तर को आगे ले जाने व खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की शपथ के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया महाविद्यालय में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें महिला वर्ग में 100 मीटर में पूजा शर्मा प्रथम, प्रियदर्शनी द्वितीय व नीलाक्षी तृतीय रही, 200 मीटर में पूजा शर्मा प्रथम, प्रियदर्शनी द्वितीय व नीलाक्षी तृतीय रही। 400 मीटर में प्रियदर्शनी प्रथम, पूजा द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर में नीलाक्षी प्रथम, परवीन द्वितीय व संजना तृतीय स्थान पर रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुरुष वर्ग में 100 मीटर में सुनील प्रथम, राजेंद्र द्वितीय व भानु प्रकाश तृतीय स्थान पर रहा, 200 मीटर में कैलाश प्रथम, हितेश द्वितीय व विशान्त तृतीय रहा, 400 मीटर में कैलाश प्रथम, भानु प्रकाश द्वितीय व राजेंद्र तृतीय स्थान पर रहा। 800 मीटर में हितेश प्रथम, राहुल द्वितीय व सुनील तृतीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद में महिला वर्ग में नीलाक्षी प्रथम, पूजा द्वितीय व प्रियदर्शनी तृतीय स्थान पर रही वही पुरुष वर्ग में ऋषि प्रथम, अर्जुन द्वितीय व राजेश तृतीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में महिला वर्ग में पूजा प्रथम, प्रियदर्शनी द्वितीय व नीलाक्षी, मोनिका तृतीय स्थान पर रही।
वही पुरुष वर्ग में ऋषि प्रथम, विशान्त द्वितीय व अर्जुन तृतीय स्थान पर रहा। शॉट पुट प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरती प्रथम, दीक्षा द्वितीय व शिवालिका तृतीय स्थान पर रही। वही पुरुष वर्ग में शाश्वत प्रथम, विवेक द्वितीय व विशाल तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरती प्रथम, समीक्षा द्वितीय व शिवालिका तृतीय स्थान पर रही।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





