लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जवाली में फिल्मी स्टाइल में लड़की का अपहरण, पुलिस ने दबोचे दो किडनैपर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जवाली थाना क्षेत्र से घुमंतू गुज्जर समुदाय की एक लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए हैं और लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

जवाली।

फिल्मी अंदाज़ में हुआ अपहरण
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय लड़की को ट्रैक्टर-ट्रॉली से खींचकर नीचे उतारा गया और स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन बैठाकर किडनैप कर लिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने की नाकाबंदी, दो आरोपी दबोचे
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही हर जगह नाकाबंदी कर दी और कुछ ही देर में दो किडनैपरों—फरमान उर्फ भोतू पुत्र शरीफ दीन निवासी भरमाल, जम्मू और फरीद अहमद उर्फ शुम्मी पुत्र शाहदीन निवासी सरोर, सांबा—को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को जवाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

परिवार ने जताया संतोष
अपहृत लड़की के भाई शेर अली, मां भानो और रिश्तेदार बाग हुसैन ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय रहते नाकाबंदी न करती तो लड़की को ढूंढना मुश्किल हो जाता। परिवार ने अन्य फरार किडनैपरों को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस ने युवाओं का जताया आभार
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को दबोचने में स्थानीय युवाओं ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग किया। उन्होंने युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल से अपराधियों पर नकेल कसना संभव हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]