लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पौंग डैम सेंक्चुरी एरिया से खदेड़े गए घुमंतू गुज्जर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जवाली पुलिस ने पौंग डैम में बाथू दी लड़ी के पास डेरा जमाए बैठे घुमंतू गुज्जरों पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने उनके मवेशियों सहित उन्हें सेंक्चुरी एरिया से बाहर निकाल दिया और साफ कर दिया कि अब किसी भी कीमत पर यहां डेरा नहीं लगाने दिया जाएगा।

जवाली।

डीएसपी ने दी सख्त चेतावनी
डीएसपी जवाली वीरी सिंह राठौर ने बताया कि झील किनारे अवैध रूप से डेरा डालने वाले घुमंतू गुज्जरों को पूरी तरह से सेंक्चुरी एरिया से खदेड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में वे दोबारा यहां डेरा जमाने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत की गई। दरअसल, कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि सेंक्चुरी एरिया में घुमंतू गुज्जरों के डेरा जमाने से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि लगाए गए पौधे भी नष्ट हो रहे हैं।

भारी फ्लड चेतावनी भी बनी कारण
बताया गया कि हाल ही में भारी बाढ़ की चेतावनी को देखते हुए भी यह कदम उठाना आवश्यक था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके और वहां बसे लोगों और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

पर्यावरण प्रेमी ने उठाई थी आवाज
पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने इस बाबत हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कर मामले को उठाया था। उनकी याचिका के बाद ही प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सेंक्चुरी एरिया को खाली करवाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]