लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जयराम ठाकुर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो सरकार को विकास के दम पर करेंगे रिपीट -रावत

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jul 31, 2022

HNN / नाहन

सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो सरकार को विकास के दम पर रिपीट करेंगे। रावत ने मीडिया को जारी बयान देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभालते ही अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के बुजुर्गों का सम्मान करते हुए वृद्धा पेंशन की उम्र 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और 70 वर्ष के सभी बुजुर्गों को 1500 रुपए प्रतिमाह वृद्धा पेंशन मिल रही है।

इतना ही नहीं इससे और आगे बढ़कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दिया है, 60 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों को भी प्रति माह हजार रुपए बिना किसी आय के सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की महिलाओं का सम्मान करते हुए उनके लिए बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसमें मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश की हर महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इतना ही नहीं उनको तीन-तीन सिलेंडर भी मुफ्त वितरित किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपए लड़की के माता-पिता को दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपए, बेटी है अनमोल रतन योजना के तहत 21 हजार , स्वाधार गृह नारी योजना के तहत 51 हजार रुपए दिए जाते हैं। रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का सम्मान करते हुए उनके लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाई है। इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवा अपना स्वरोजगार चला रहे हैं, स्वरोजगार को चलाने के लिए प्रदेश सरकार 60 लाख तक बहुत कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा रही है।

इतना ही नही उनको इस योजना के तहत 30% सब्सिडी भी प्रदेश सरकार दे रही है। रावत ने बताया कि ऐसी और भी अनेकों योजनाएं हैं जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। इसलिए देश व प्रदेश की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में काबीज करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841