घायल अवस्था में पीजीआई रेफर किया गया था, घर पहुंचने पर कुछ दिनों बाद हो गई मौत अब मामला हत्या में दर्ज
नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मंडल में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ से घर पहुंचने के कुछ हां इससे पहले हत्याक मामले मेंदिन बाद घर में दम तोड़ दिया है।
पुलिस ने व्यक्ति से मारपीट करने वाले पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पांवटा साहिब पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलावती पत्नी भूराराम निवासी गांव खारा डाकघर जामनीवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने शिकायत दी कि 22 जनवरी को जब यह अपने पशुशाला में थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो इसी दौरान इसके जेठ का लडका सोम चन्द व उसकी पत्नी नेहा आई और इसके साथ बहबाजी करने लग गए। साथ ही कहने लगे कि तुमने हमारी खेत की ढौल फाड़ दी है, कुछ देर बाद इसका पति भूराराम वहां आ गया।
सोम चन्द व उसकी पत्नी नेहा ने इसके पति के साथ लात मुक्को से मारपीट की। जिस पर भूराराम का मेडिकल सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में करवाया गया। जहां से डॉक्टर ने गंभीर घायल भूराराम को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज रैफर किया था।
उसके बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, काफी समय तक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन रहा। कुछ दिन पहले ही पीजीआई चंडीगढ़ से डिस्चार्ज होने के बाद से भूराराम घर पर ही था, जहां पर शनिवार शाम को दम तोड़ दिया।
भूराराम की मृत्यु मारपीट में लगी चोटों के कारण हुई है। जिस आधार मारपीट के आरोपी 34 वर्षीय सोमचन्द पुत्र प्रेम चन्द निवासी गांव खारा डाकघर जामनीवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर व उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा को गिरफ्तार किया गया।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस के द्वारा अब मामला मारपीट से बीएनएस 103 के तहत दर्ज कर मामला हत्या में दर्ज कर दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group