चीफ गेस्ट ने नमाजे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं
HNN New सराहां
जिला सिरमौर के सराहा सिथित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेशनल मैथेमेटिक्स दिवस के अवसर पर सब डिवीज़न स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज सराहां के प्राचार्य हेमंत कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को आज के दैनिक जीवन मे गणित की उपयोगिता बताते हुए इस विषय मे दिलचस्पी लेने के लिये उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहा की प्रधानाचार्या संगीता भट्टी ने भी उपमंडल स्तर के इस कार्यक्रम को कन्या विद्यालय में आयोजित करने के लिये विभाग का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं में काफी उत्साह रहा वही प्राइमरी सेक्शन के नन्हे मुने बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में उपमंडल पच्छाद के 15 स्कूलों के 101 बच्चों ने भाग लिया। इसमे गणित से सम्बंधित क्विज जिसमे सिलेबस से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये थे में 50 विद्यार्थी,निबंध जिसमे जीवन मे गणित का महत्व विषय पर 100 से 150 शब्द निबन्ध लेखन में 23 विद्यार्थी,गणित एक्टिविटी कॉर्नर जिसमे ,मैथमेटिकल कन्सेप्ट को समझने व केलकुलेट करने के लिये मॉडल,वैदिक मैथेमेटिक्स व अन्य गतिविधियों में 6 विद्यार्थी, तथा मैथ्स ओलयम्पियाड़ में 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इन प्रतियोगिताओं में क्विज प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन में एसवीएन स्कूल सराहां प्रथम, कन्या विद्यालय सराहां द्वितीय तथा जीएमएसएस नारग तीसरे स्थान पर रहा।
सीनियर सेक्शन में कन्या विद्यालय सराहां प्रथम,एसवीएन स्कूल सराहां द्वितीय तथा डीएवी स्कूल सराहां तृतीय स्थान पर रहा।
सीनियर सेकेंडरी क्विज़ में जीएमएसएस नारग प्रथम,बॉयज स्कूल सराहां द्वितीय व सीनियर सेकेंडरी स्कूल गागल शिकोर तीसरे स्थान पर रहा।
विद्यालय के अध्यापक अश्वनी कुमार की अगुआई में गठित टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया।