लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जमटा-महीपुर सहित इन सड़कों का होगा नवीनीकरण और बढ़ेगी चौड़ाई- सोलंकी

Ankita | 8 फ़रवरी 2024 at 8:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन शहर राउंड से उतरेंगी टाइले, होगी टायरिंग

HNN/ नाहन

लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल की खस्ता हाल सड़कों का नवीनीकरण होने जा रहा है। यही नहीं विधायक अजय सोलंकी के द्वारा किए गए प्रयासों के बाद इन सड़कों की चौड़ाई भी ढाई फीट अतिरिक्त बढ़ा दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमटा-महीपुर साढ़े 7 किलोमीटर लंबी खस्ता हाल सड़क का साढ़े 5 करोड़ की लागत से नवीनीकरण तथा चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके साथ-साथ जमटा से बिरला 21 किलोमीटर सड़क 17 करोड़ से, झमीरिया- रामाधौन 9 किलोमीटर सड़क को साढ़े 7 करोड़ की लागत से चौड़ा और नवीनीकृत किया जाएगा। इसके साथ-साथ जैथल घाट से कून रोड को साढ़े 8 किलोमीटर 7 करोड़ की लागत से नवीनीकृत तथा चौड़ा किया जाएगा। अब यदि बात की जाए सबसे चर्चित सड़क बनोग,धानक्यारी, कांसी वाला बाईपास सड़क की तो आज से इसका डीपीआर हेतु सर्वे का कार्य भी शुरू हो गया है।

बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण कार्य डीपीआर के बनते ही शुरू कर दिया जाएगा। यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस सड़क के लिए विधायक अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री से बजट की भी घोषणा करवाई थी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन सभी सड़कों के टेंडर हो चुके है। नोटिस प्रक्रिया शुरू होते ही जल्द ही इनका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा विधायक अजय सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुड़ा से गाड्डा रोड के निर्माण का कार्य प्रगति से चल रहा है। वहीं हरिपुर खोल का 55 मीटर लंबा पुल जो की 2 करोड़ की लागत से बनाया जाना भी शुरू कर दिया गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता आलोक जुवनेजा ने बताया कि यह सभी कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नाहन में दिल्ली गेट से माल रोड होते हुए बस स्टैंड तक जहां भी टाइल लगी हुई हैं उन्हें उतार कर सड़क को मेटल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टाइलों की वजह से अक्सर दो पहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कत के साथ दुर्घटनाएं भी अक्सर होती थी।

उन्होंने बताया कि विधायक के आदेशों के बाद लोगों की मांग पर इंटरलॉक टाइल की जगह तार कोल वाली बढ़िया सड़क बनाई जाएगी। वहीं विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हर कार्य की गुणवत्ता और जनता की मांग को प्राथमिकता दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]