लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जंगल में लगी आग से घर भी जलकर राख, जिंदा जली एक गाय

Ankita | Jan 1, 2024 at 4:12 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही है। अब मामला राजधानी शिमला जिले के रामपुर की मुनिश पंचायत का है, यहां जंगल में लगी आग से एक घर जलकर राख हो गया है। इसके साथ ही आग की चपेट में आने से एक गाय भी जिंदा जल गई है।

जानकारी के मुताबिक, दौलत राम पुत्र थैलु राम गांव उरमण तहसील रामपुर जिला शिमला का दो कमरों का घर जलकर राख हो गया। बता दें यह आग उस समय लगी जब दौलत राम के घरवाले अपने काम से बाहर गए थे और गाय को अंदर ही बंद कर रखा था।

जब काम करने के बाद परिवार घर को लौटे तो पाया कि घर के साथ दूध देने वाली गाय भी जल गई है। ऐसे में परिवार को भारी नुकसान हुआ है और दौलत राम का परिवार बेघर हो चुका है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841