लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

छह दिन बाद बरामद हुआ लापता धावक का शव

Published ByPARUL Date Oct 5, 2023

HNN/मनाली

मनाली के अंतर्गत आने वाली भृगु झील में ट्रैकिंग के दौरान एक धावक लापता हो गया था। बता दें कि एनडीआरएफ के जवानों ने पुलिस और अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के बचाव दल के साथ मिलकर धावक के शव को छह दिन बाद लगभग 500 फीट गहरी खाई से बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान राहुल रमेश पुत्र रमेश रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक दिल्ली सोलंग में 100 मीटर दौड़ में भाग लेने के लिए आया था। 28 सितंबर को वह पलचान से भृगु झील की ओर गया था। जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। जब उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तो आखिरी बार मोबाइल लोकेशन जोगिनी फॉल के आसपास थी। वहीं पर उसका मोबाइल भी मिला था। इसके बाद पुलिस और अटल बिहारी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की बचाव टीम तलाश में जुटी।

तलाश के दौरान शव खाई में गिरा हुआ दिखा। लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका। जिसके बाद बुधवार को बचाव दल फिर जोगिनी फॉल के लिए रवाना हुआ। पूरे दिन बचाव अभियान चलाया गया। एनडीआरएफ के जवान खड़ी चट्टान से पहले रैपलिंग करते हुए 500 फीट गहरी खाई में उतरे और शव को बाहर निकाला गया।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि शव के मनाली पहुंचने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841