HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में 50वीं एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने किया। बता दें, चौगान मैदान में 50वीं एथलेटिक मीट का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन द्वारा किया गया है जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर लॉन्ग जंप, शॉट पुट, 100, 800, 1500 मीटर की दौड़ भी आयोजित हुई। चौगान मैदान में विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश भारद्वाज ने कहा कि एक समय था, जब नाहन डिग्री कॉलेज में 500 के करीब विद्यार्थी हुआ करते थे। आज 3000 विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा ” खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने ऐलान किया कि वे हर साल एथलेटिक मीट में बेस्ट एथलीट मेल या फीमेल को 11-11 हजार का पुरस्कार देंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





