लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चोरी करने के उद्देश्य से आया था अजय, भागते हुए नदी में गिरने से मौत

PRIYANKA THAKUR | Aug 30, 2022 at 2:11 pm

मामला दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द होगी डेड बॉडी

HNN / कालाअंब

नाहन के कालाअंब थाना के अंतर्गत 28 अगस्त की देर शाम बोगरिया में मिली डेड बॉडी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 32 वर्षीय अजय पुत्र सिंधाराम निवासी सढौरा हरियाणा कबाड़ी का काम करता था। पुलिस जांच के अनुसार मृतक चोरी करने के उद्देश्य से नेचर पार्क के समीप नगर परिषद के उपाध्यक्ष के बन रहे होटल में गया था। यह घटना 28 अगस्त देर रात्रि की बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय अपनी मोटरसाइकिल को कच्ची सड़क पर खड़ी कर होटल की कंस्ट्रक्शन साइट के अंदर ताला तोड़कर दाखिल हुआ था। मृतक के द्वारा टीन के पतरे का रोल चोरी किया गया था। जैसे ही अजय उसको अपने मोटरसाइकिल पर रखने लगा, अचानक वह रोल खुल गया। टीन के पतरे की जोर से आवाज होने के कारण नजदीक में रह रहे लोगों ने कंस्ट्रक्शन साइट के चौकीदार को इसकी जानकारी दी। शोर सुनकर अजय मोटरसाइकिल लेकर सलानी नदी की ओर भागा। चूंकि उस दौरान बारिश भी हो रही थी कच्चे रास्ते पर अजय की बाइक स्किड हो गई।

अजय बाइक समेत ढांग में गिर गया। अजय जब वहां से भागा तो नीचे नदी की ओर फिसल गया। 29 अगस्त को लोगों ने नदी के किनारे पानी में अजय की डेड बॉडी देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची काला अंब पुलिस ने इस घटना की बाबत अपने आला अधिकारियों को भी सूचित किया। शव करीब बीते कल 9:30 बजे के आसपास सुबह पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। हालांकि पुलिस इसे पहले दुर्घटना मान रही थी। मगर जब जांच आगे बढ़ी तब पता चला कि अजय चोरी करने के उद्देश्य से कंस्ट्रक्शन साइट पर आया था।

अजय कबाड़ी का काम करता था, लोहा-कचरा आदि इकट्ठा कर बेचता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम को लेकर कंस्ट्रक्शन साइट के ओनर के द्वारा चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज की जा रही है। पुलिस के द्वारा आज 30 अगस्त को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वही एडिशनल एसपी बबीता राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला अंतर्गत धारा 279 ,304 ए आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841