लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चेन्नई के लिए रवाना हुए हिमाचल पुलिस के 20 शूटर, निशानेबाजी में दिखाएंगे…

SAPNA THAKUR | 5 जनवरी 2023 at 6:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

9 जनवरी से 13 जनवरी तक चेन्नई, तमिलनाडू में आयोजित होने वाली 23वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की शूटिंग टीम रवाना हो गई है। इस राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पुलिस की शूटिंग टीम मे 20 निशानेबाज भाग लेंगे। जिला सिरमौर के धोला कुआं स्थित छठी आईआरबी बटालियन के उप समादेशक बीर बहादुर बतौर टीम प्रबन्धक रहेंगे।

इस टीम का चयन इस वाहिनी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शुटिंग प्रतियोगिता द्वारा किया गया था। टीम के चयन के उपरान्त छठी वाहिनी द्वारा लगभग 01 माह के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग रेंज जुड्डा का जोहड़ नाहन में कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया था। टीम को रवाना करने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के द्वारा टीम को शुभ संदेश जारी किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह जवान दिखाएंगे निशानेबाजी
हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम के सदस्यों में निरीक्षक सुरेश चौहान छठी बटालियन धौलाकुआं, उप-निरीक्षक भवानी शंकर पीटीसी डरोह, उप-निरीक्षक पवन कुमार जिला कांगड़ा सहयक उप-निरीक्षक रणजीत सिंह जिला शिमला, मुख्य आरक्षी अमित चौहान धौलाकुआं,
मुख्य आरक्षी अमित कुमार जिला सिरमौर, मुख्य आरक्षी विकास कुमार जंगलबैरी, मुख्य आरक्षी सचिन पाल धौलाकुआं, मुख्य आरक्षी मुकेश शर्मा जिला शिमला,
मुख्य आरक्षी विशाल कंवर जिला मंडी, मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार सीआईडी, मुख्य आरक्षी हरीश पंडोह,
मुख्य आरक्षी संतोष कुमार पीटीसी डरोह, एलएचसी दिलबाग सिंह बस्सी, एलएचसी योगेश कुमार जिला सोलन, आरक्षी सुनील कुमार जिला शिमला, आरक्षी अनिरुद्ध सिंह जिला कंगड़ा, आरक्षी माइकल ठाकुर जिला ऊना, आरक्षी पवन कुमार पीटीसी डरोह, आरक्षी शुभम कौशल पंडोह शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]