लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चूड़धार चोटी पर हुई बर्फबारी, शीतलहर का बढ़ा प्रकोप

Published ByAnkita Date Jan 31, 2024

HNN/ संगड़ाह

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर बुधवार को एक बार फिर आधा फुट के करीब हिमपात हुआ जिससे साथ लगते सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह व शिमला के कुपवी इलाके शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं।

चूड़धार चोटी पर साल 2024 का यह पहला हिमपात है, हालांकि गत अक्टूबर व नवम्बर माह में यहां 7 बार बर्फबारी हो चुकी है। उपमंडल संगड़ाह व सिरमौर के विभिन्न हिस्सों गत अक्टूबर माह से बारिश नहीं होने से बनी सूखे की स्थिति से हल्की बारिश ने निजात दिलाई और सड़कों व रास्तों में धूल उड़ना भी बंद हो गई।

हल्की बारिश से जिला के किसानों और बागवानों में भारी उत्साह है। बारिश होने से उनकी फसलों को संजीवनी मिली है। किसानों और बागवानों में जल्द ही प्रयाप्त बारिश की उम्मीद जगी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841