500 सालों के युद्ध की जीत और विकास का रोड मैप बनेगा ब्रह्मास्त्र
HNN/ नाहन
2014 के बाद वायु वेग से भाग रही भाजपा की आंधी में महागठबंधन जहां उड़ता नजर आ रहा है। वहीं भाजपा का संगठन जीत की पटरी को और मजबूती देने में जुटा हुआ है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने गृह प्रदेश में चारों सीटों पर क्लीन स्वीप देने को लेकर पूरी तैयारी में भी हैं।आज यानी शनिवार को जेपी नड्डा धर्मशाला पहुंच रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उनके स्वागत को लेकर प्रदेश भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। यही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रश्नावलियों को लेकर प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम रणपतियों ने हर तरह की समीक्षा के लिए खुद को तैयार कर लिया है।बावजूद इसके जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए खुद अपने ही बूते पर प्रदेश में जीताऊ उम्मीदवारों की नब्ज भी टटोल सकते हैं।
अब यदि प्रदेश के हालातो की बात की जाए तो अयोध्या जी के शंख की आवाज देवभूमि में लगातार गूंज रही है। जाहिर है 500 सालों के विश्व के सबसे लंबे युद्ध की जीत और हाल ही में प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट में जो भविष्य के भारत की तस्वीर केंद्र ने दिखाने की कोशिश की है उसकी कांग्रेस के पास कोई काट नजर नहीं आती है।
ऐसे में एक बार फिर मोदी लहर किसी भी चेहरे को जीताने में कामयाब हो सकती है। बावजूद इसके संगठनात्मक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाल बराबर भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। अब यदि बात की जाए सबसे हॉट सीट मंडी की तो सरकार में नेता प्रतिपक्ष के ना चाहते हुए भी उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है।
इसकी बड़ी वजह उनकी स्वच्छ छवि और बतौर नेता प्रतिपक्ष उनकी सक्रियता इस संसदीय क्षेत्र को ईएफ एंड बट का मौका नहीं देती है। अब यदि भविष्य की राजनीति को लेकर के कूटनीतिक स्तर पर देखा जाए तो लंबे समय से नाराज चल रहे ब्राह्मण वर्ग को भी भाजपा इस सीट पर साध सकती है। ऐसे में स्वर्गीय पंडित सुखराम शर्मा के परिवार की एंट्री से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा कंगना और अन्य चर्चित नामों पर रिस्क फैक्टर कहीं ना कहीं जगह बनाता है। वहीं रिजर्व शिमला संसदीय क्षेत्र में कोली बिरादरी का वर्चस्व है। इस सीट पर भी भाजपा की ओर से कुछ नामों की चर्चा रही है जिसमें महिला सिटिंग विधायक के नाम की चर्चा ज्यादा सुनी जा रही है मगर इस नाम पर रिस्क फैक्टर काफी ज्यादा स्ट्रांग है।
मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप एक विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी में आज भी आम जनता और बिरादरी की पहली पसंद है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी स्वच्छ और ईमानदार छवि और सैनिक पृष्ठभूमि प्रमुख है। हालांकि सोलन से भी एक दो नाम चर्चा में रहे हैं मगर वह नाम सिर्फ अपने ही जिला तक सीमित हैं।
वहीं सुरेश कश्यप लगातार सभी 17 विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भी हैं। यही नहीं सुरेश कश्यप के ऊपर गुटबाजी का भी दाग नहीं है। जबकि संगठन में एक प्रमुख लॉबी अपना ही चेहरा प्रदर्शित करने की कोशिश कर रही है।अब बात की जाए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की तो यहां पर सिटिंग सांसद की जगह किसी और नाम की चर्चा भाजपा में कहीं भी नजर नहीं आ रही है।
बावजूद इसके कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में जहां भाजपा का सांसदों के टिकट काटने की जगह नए चेहरे उतारने के फार्मूले पर चर्चा में है। ऐसे में अनुराग की जगह यदि कोई चेहरा प्रोजेक्ट किया जाता है तो यह बड़ा चौंकाने वाला फैसला होगा। कांगड़ा सीट की बात की जाए तो किशन कपूर 72.02 फ़ीसदी यानी सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले सांसद बने थे।
बावजूद इसके इस संसदीय सीट पर जिन दो-तीन नाम की चर्चा चल रही है उनमें से ही कोई चेहरा हो सकता है या नहीं यह कहा नहीं जा सकता। अटकलें तो मंडी सीट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी है मगर लगता नहीं कि वह ऐसे समय में चुनाव लड़ेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह भी है कि प्रदेश में भाजपा संगठन में गुटबाजी काफी ज्यादा प्रखर नजर आती है।
इसकी बड़ी वजह पुराने चेहरों को अभी-अभी कहां जाए शांता कुमार या फिर प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों को संगठन में अहम पद जगह न मिलाना माना जाता है। कार्यकर्ताओं का मनोबल जो 2019 के चुनाव में नजर आता था वह मौजूदा समय नजर नहीं आता है। बरहाल संगठन के नजरिए से यदि देखा जाए तो प्रदेश में भाजपा बिखरी हुई नजर आती है। बावजूद इसके मोदी लहर इन सभी विषम परिस्थितियों का डैमेज कंट्रोल करती नजर आती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





