HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। बता दें कि प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया है और मानसून के शुरुआती दिनों में ही बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन होने से जहां सड़कें बाधित हो गई है तो वही पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
इतना ही नहीं कई वाहन मलबे में दब गए तो कई पुल भी बह चुके हैं। उधर, प्रदेश में चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 1 से चार जुलाई तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। 1 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
वहीँ, अब मानसून सीजन के चलते लोक निर्माण विभाग ने भी बड़ा फैसला लिया है। जी हां, विभाग ने फील्ड में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। फील्ड में तैनात करीब 15,000 कर्मचारियों को अगले आदेश तक विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश मिलेगा।