लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चलती कार पर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, हादसे में एक महिला की मौत, 4 जख्मी

Ankita | 1 फ़रवरी 2024 at 11:06 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

जिला में मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय मार्ग पर बिंद्रावणी के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां चलती कार पर अचानक ही पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इस घटना में एक महिला की जान चली गई है। इसके अलावा चार लोग जख्मी हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

मृतका महिला की पहचान 40 वर्षीय प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह, निवासी रुंझ, डाकघर कटिंडी, तहसील पधर, मंडी के रूप में हुई है। इस हादसे में प्रोमिला की बहनें विद्या देवी पत्नी ओमकार गांव किप्पड़ मंडी, चंद्रादेवी पत्नी बृजलाल गांव मताहण डाकघर लागधार तहसील कोटली और चिंता देवी पत्नी खेम सिंह गांव नियुल डाकघर घराण तहसील मंडी को मामूली चोटें आई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के मुताबिक, 5 लोग गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान बिंद्रावणी के पास अचानक एक बड़ा पत्थर गाड़ी का अगला शीशा तोड़ते हुए प्रोमिला के सिर से टकराया और वह बेहोश हो गईं। जिसके बाद मुश्किल से गाड़ी को नियंत्रित किया मंडी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्रोमिला को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]