HNN/हमीरपुर
चठयाल बास के बाशिंदों ने अपने पक्के मकान, पशुशालाएं और चारदीवारी को तोड़ कर आपसी सहयोग से गांव के बीच बने 3 से 4 फुट रास्ते को 10 फुट चौड़ी सड़क बनाकर मिसाल पेश की है। इस सड़क के निर्माण के बीच जिसके मकान का जितना हिस्सा आ रहा है वह मकान मालिक अपने स्तर पर हटाने में लगा है।
गांववासियों ने रास्ते को सड़क में बदलने का कार्य शुरू कर दिया है और लगभग डेढ़ किलोमीटर बनाई जाने वाली सड़क के 500 मीटर हिस्से का निर्माण कर दिया है। इस सड़क के निर्माण में चतर सिंह ढटवालिया, निर्जला ढटवालिया, जगदीश ढटवालिया, डाॅ. सुरेंद्र ढटवालिया, सूबेदार राजेन्द्र ढटवालिया,नरेश ढटवालिया, अजय कुमार ढटवालिया (अधिशासी अभियंता) सहित सभी गांववासियों का भरपूर सहयोग मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।
सड़क निर्माण कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस सड़क की तर्ज पर गांव के बीच शक्ति चंद की गऊशाला के पास से लेख राज के घर के पास तक भी बड़ी गाड़ियों के लिए सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।