लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चठयाल बास के बाशिंदों ने पेश की मिसाल, मुक्ति धाम तक सड़क पहुंचाने के लिए तोड़ डाले खुद के मकान

PARUL | 5 नवंबर 2024 at 2:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/हमीरपुर

चठयाल बास के बाशिंदों ने अपने पक्के मकान, पशुशालाएं और चारदीवारी को तोड़ कर आपसी सहयोग से गांव के बीच बने 3 से 4 फुट रास्ते को 10 फुट चौड़ी सड़क बनाकर मिसाल पेश की है। इस सड़क के निर्माण के बीच जिसके मकान का जितना हिस्सा आ रहा है वह मकान मालिक अपने स्तर पर हटाने में लगा है।

गांववासियों ने रास्ते को सड़क में बदलने का कार्य शुरू कर दिया है और लगभग डेढ़ किलोमीटर बनाई जाने वाली सड़क के 500 मीटर हिस्से का निर्माण कर दिया है। इस सड़क के निर्माण में चतर सिंह ढटवालिया, निर्जला ढटवालिया, जगदीश ढटवालिया, डाॅ. सुरेंद्र ढटवालिया, सूबेदार राजेन्द्र ढटवालिया,नरेश ढटवालिया, अजय कुमार ढटवालिया (अधिशासी अभियंता) सहित सभी गांववासियों का भरपूर सहयोग मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सड़क निर्माण कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस सड़क की तर्ज पर गांव के बीच शक्ति चंद की गऊशाला के पास से लेख राज के घर के पास तक भी बड़ी गाड़ियों के लिए सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]