लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चक्क सराय में 276 बच्चों को बांटे स्वेटर, कार्यक्रम में उपायुक्त ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत 

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 फ़रवरी 2025 at 7:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

सेवा रक्षा प्रयास संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम

276 स्कूली बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सेवा रक्षा प्रयास (एसआरपी) संस्था, पोलियां पुरोहितां द्वारा शुक्रवार को अंब उपमंडल के प्राथमिक स्कूल चक्क सराय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना जतिन लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने चक्क सराय, रिपोह मिसरा, रिपोह मुचलियां, सूरी और धार गुजरा स्कूलों के 276 बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

नर्सरी से 5वीं कक्षा के छात्रों को मिली सहायता

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि यह स्वेटर नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सेवा रक्षा प्रयास संस्था की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने संस्था के समाज सुधार कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने स्कूली बच्चों से संवाद किया और उन्हें जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए जीवन के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

संस्था की निदेशक ने दिया सामाजिक सेवा का संदेश

सेवा रक्षा प्रयास संस्था की निदेशक सुषमा शर्मा ने बताया कि संस्था स्कूली बच्चों की आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था भविष्य में भी जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेगी।

इस अवसर पर संस्था के सह-संस्थापक नरेंद्र शर्मा, चक्क सराय स्कूल की प्रधानाचार्य शशि कुमारी, सीएचटी इकबाल रफी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें