HNN/चंबा
जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 16 से 21 अक्टूबर तक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार एस आई एस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर की निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को हिमाचल और चडीगढ़ में भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच या इससे अधिक तथा न्यूनतम वजन 56 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए।
साक्षात्कार के दौरान चयनित होने वाले युवाओं को 16,500 रुपए से 19,500 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा। परिसर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट व क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।