लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा को नई सौगात : उपायुक्त ने मेडिकल मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 19 दिसंबर 2024 at 5:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

एनएचपीसी के पावर प्रोजेक्ट चमेरा-2 द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत जिला चंबा को एक मेडिकल मोबाइल वैन प्रदान की गई, जिसका शुभारंभ उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला मुख्यालय चंबा में किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनएचपीसी द्वारा जिला में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में सुधार हो रहा है। उन्होंने मेडिकल मोबाइल वैन के लिए परियोजना प्रबंधकों और प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. बिपन ठाकुर ने बताया कि यह मेडिकल मोबाइल वैन ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, मलेरिया, हेपेटाइटिस, डेंगू, थायराइड आदि की जांच के लिए उपयोगी होगी। इसके साथ ही, रोगियों को निशुल्क दवाएं प्रदान की जाएंगी और गंभीर मामलों को नजदीकी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। वैन में स्थापित पैथ लैब मशीन के माध्यम से विभिन्न रक्त परीक्षण भी किए जाएंगे। वैन का रूट चार्ट सीएमओ कार्यालय द्वारा निर्धारित किया जाएगा ताकि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को समयबद्ध निशुल्क चिकित्सा सुविधा उनके दरवाजे पर उपलब्ध हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पावर प्रोजेक्ट चमेरा-2 के परियोजना प्रमुख यू.के. नंद ने कहा कि जिला प्रशासन चंबा के मार्गदर्शन में उनकी संस्था सीएसआर के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में जनहितकारी कार्य कर रही है। इस पहल के तहत ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए यह वैन शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त चंबा के सहयोग से भविष्य में भी इस प्रकार के समाजसेवा से जुड़े कार्य जारी रहेंगे।

इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपन ठाकुर, परियोजना प्रमुख यू.के. नंद, एचआर प्रमुख जनेश, सीएसआर प्रमुख आलोक रंजन और फाइनेंस प्रमुख हेमंत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें