HNN / बिलासपुर
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत दाबला व कोठी में 4 जनसभा की। इस अवसर पर उन्होंने दाबला में 4 लाख की लागत से बनी आँगनवाडी केंद्र भवन का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में घुमारवी विधानसभा क्षेत्र भूतपूर्व विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में हर गांव को सड़क से जोड़ने का अभियान चला रखा है।
जिसके अंतर्गत गोबिंद सागर झील पर भजवाणी पुल के निर्माण लिए 103 करोड़ रुपए की स्वीकृत करवाए जा चुके है इस पुल के बन जाने से 40 ग्राम पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। दधोल- भराड़ी- लदरौल सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य 82 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है यह कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। उन्होंने बताया कि कुठेड़ा-तलवाडा-बाड़ादाघाट सड़क का 10 करोड़ रुपए से अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाड़ादाघाट से सलाओं सड़क को एक करोड़ 72 लाख रूपये से अपग्रेड किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव चलालडु के सड़क निर्माण पर 15 लाख रूपये खर्च किए गए है। 4 करोड़ 59 लाख रु से तरोंतड़ा से दावला सड़क को अपग्रेड किया गया 5 करोड़ 70 लाख रुपए घुमारवीं टिक्कर सिल्ह वाया मरहोल सोई रोपड़ी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने दाड़ी में उचित मूल्य के राशन डिपो का शुभारंभ किया और पलसोटी में 5 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया और पनियाला में 4 लाख रुपए की लागत से बने महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





