फरवरी 2026 में घुमारवीं राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इस आयोजन से क्षेत्र को खेल मानचित्र पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
बिलासपुर/घुमारवीं
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा घुमारवीं
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आगामी वर्ष फरवरी माह में घुमारवीं में अंडर-19 बालिका वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी।
1 से 5 फरवरी तक चलेगा राष्ट्रीय खेल आयोजन
राजेश धर्माणी ने जानकारी दी कि 1 से 5 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत यह हैंडबॉल चैंपियनशिप करवाई जाएगी। प्रतियोगिता की मेजबानी निदेशालय स्कूल शिक्षा, हिमाचल प्रदेश द्वारा की जा रही है, जबकि मुकाबले राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के परिसर में आयोजित होंगे।
घुमारवीं और जिला बिलासपुर के लिए गौरव का अवसर
मंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि जिला बिलासपुर और घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से स्थानीय युवाओं और विद्यार्थियों में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा और घुमारवीं को राष्ट्रीय खेल मंच पर विशेष पहचान प्राप्त होगी।
जन समस्याएं सुनीं, विकास कार्यों का लिया जायजा
इस दौरान राजेश धर्माणी ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके उपरांत उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया।
खेल परिसर और कौशल विकास केंद्र पर दिया जोर
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बहुउद्देशीय खेल परिसर और कौशल विकास केंद्र के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, हिमुडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






