लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घिन्नीघाड़ की छः पचायतों की सड़क, चिकित्सा व स्कूलों की समस्याओं को दूर करने की उठाई मांग

Shailesh Saini | 16 सितंबर 2025 at 9:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

घिन्नीघाड़ विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम पच्छाद के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन :

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के घिन्नीघाड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर मंगलवार को घिन्नीघाड़ विकास मंच का एक प्रतिनिधि मंडल यशपाल नागवान के नेतृत्व में एसडीएम पच्छाद से मिला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा के माध्यम से घिन्नीघाड़ की छः पचायतों की सड़क, चिकित्सा व स्कूलों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में घिन्नीघाड़ विकास मंच ने मुख्यमंत्री से हरियाणा क्षेत्र के साथ लगते घिन्नीघाड़ क्षेत्र की छः पचायतों की दयनीय स्तिथि को सुधारने का अनुरोध किया है।

इसमें कहा गया है की यह क्षेत्र चंडीगढ़ के बिलकुल पास है, परन्तु यहां न तो सड़क की हालत सही है और न ही शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएँ लोंगों मिल पा रही है। जिससे इस पिछड़े क्षेत्र में समस्याओं की भरमार है।

घिन्नीघाड़ क्षेत्र से चंडीगढ़ मात्र 40 किलोमीटर दूर है। मगर सड़क ठीक न होने की वजह से यहाँ के सैंकड़ों लोंगों को आए दिन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। क्षेत्र की सबसे अहम् सड़क सराहाँ चंडीगढ़ की हालत ऐसी है कि सड़क में गड्डें हैं या गड्डों में सड़क, पता ही नहीं चल रहा है।

यही हाल ढंगयार नैनाटिककर तथा डूगाघाट किला कलांच सड़क की है। यहाँ सड़कों की हालत ठीक न होने की वजह से लोंगों को अपनी नकदी फसलों को मंडी तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ शिक्षण संस्थानों में अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं।

जिससे इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कठिनाईयां आ रही हैं। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाएँ तो इस क्षेत्र में नाम मात्र ही हैं, न डॉक्टर हैं न स्वस्थ्य कायकर्ता। प्रतिनिधी मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है की जल्द से जल्द इस क्षेत्र की तमाम समस्याओं को दूर करें।

ताकि क्षेत्र की छः पंचायतों के हजारों लोंगों को सुविधाएँ मिल सकें। प्रतिनिधि मंडल में डॉ प्रदीप शर्मा, तारादत्त शर्मा, रमेश शर्मा, बाबु राम शास्त्री, कमलेश शर्मा, मामराज शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]