ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत पुलिस चौकी पंडोगा की टीम ने गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी ढो रही चार महिंद्रा पिकअप गाड़ियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई 4 जनवरी 2026 की सुबह घालुवाल पुल पर की गई।
पुलिस के अनुसार, चैकिंग के दौरान रोकी गई चारों पिकअप गाड़ियों में लकड़ी (वालण) लोड पाई गई, लेकिन वाहन चालक लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके।
इस पर पुलिस ने गाड़ी नंबर HP55C-3213, HP67-7281, HP68A-4800 और HP72C-9533 के चालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं इंडियन फॉरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस का कहना है कि अवैध वन उपज के परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और मामले की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





