लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित होंगे छोटे-छोटे टूरिस्ट स्पॉट : आरएस बाली

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 16 अप्रैल 2025 at 5:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पर्यटन से जुड़े स्थानीय लोगों को मिलेगा स्वरोजगार, हेलीपोर्ट और जल पर्यटन भी होगा सशक्त

धर्मशाला

पर्यटन क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ : आरएस बाली
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में पर्यटन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन को नए आयाम देने के लिए नीतिगत स्तर पर व्यापक सुधार कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित होंगे छोटे टूरिस्ट स्पॉट
नगरोटा और कांगड़ा में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों के नजदीक स्थित गांवों में छोटे-छोटे टूरिस्ट स्पॉट विकसित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।

जल पर्यटन को भी मिल रहा बढ़ावा
आरएस बाली ने बताया कि गोबिंद सागर झील में शिकारा, हाउसबोट और जेट-स्की जैसी जल पर्यटन गतिविधियां शुरू की जा चुकी हैं। जल्द ही पौंग डैम में भी ये सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

2400 करोड़ की पर्यटन योजना पर कार्य
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार करीब 2400 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में नए पर्यटन स्थलों के विकास की योजना पर कार्य कर रही है।

हवाई सुविधाओं को लेकर विस्तार योजनाएं
पर्यटकों को बेहतर हवाई सेवाएं देने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर काम चल रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में 355 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही प्रदेश में 16 हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं।

नीतियों में सुधार से बढ़ा राजस्व
आरएस बाली ने बताया कि सरकार ने एक्साइज, टूरिज्म, पॉवर और माइनिंग नीतियों में बदलाव कर 2000 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है, जो प्रदेश के विकास में मदद करेगा।

समाज के कमजोर वर्गों को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर समाज के समृद्ध वर्ग से बिजली सब्सिडी छोड़ने की मुहिम शुरू की गई है, जिसे जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। सरकार वंचित वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

सड़कों से जुड़ेगी हर पंचायत
आरएस बाली ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे बुनियादी ढांचे को मजबूती, आर्थिक विकास को बल और जीवन स्तर में सुधार आएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]