लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोवंश की सेवा और कल्याण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित – डॉ. शांडिल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 2 फ़रवरी 2025 at 8:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

स्वास्थ्य मंत्री ने गौशाला विकास के लिए की धनराशि देने की घोषणा

माँ बगलामुखी गोवंश सेवा समिति के मुख्य द्वार का लोकार्पण

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि गोवंश की सेवा और कल्याण के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। डॉ. शांडिल सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममलीग में माँ बगलामुखी गोवंश सेवा समिति के मुख्य द्वार का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। यह द्वार एक लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गोवंश संरक्षण के लिए निःस्वार्थ सेवा का आह्वान

डॉ. शांडिल ने कहा कि माँ बगलामुखी गोवंश सेवा समिति गोवंश के संरक्षण और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने सभी से निःस्वार्थ सेवा भाव से गोवंश की देखभाल करने की अपील की। मंत्री ने यह भी कहा कि कई बार गोवंश वाहन दुर्घटनाओं या अन्य कारणों से घायल हो जाते हैं, और उपचार के अभाव में उनकी मृत्यु हो जाती है। लेकिन, गोसेवा समितियां इन घायल गोवंश की सेवा कर रही हैं, जो एक सराहनीय कार्य है।

ग्रामीणों से गोवंश की सेवा करने की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे गोवंश को सड़कों पर न छोड़ें और उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार और समाज को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

गौशाला के विकास के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा

डॉ. शांडिल ने ममलीग गौशाला के पीछे सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की पहली किश्त देने की घोषणा की। साथ ही, गौशाला की छत निर्माण के लिए 3 लाख रुपए और गौशाला से बगलामुखी माता मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की।

जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें