लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोली से हुई मौत के मामले में आखिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Ankita | May 2, 2023 at 9:30 pm

जंगल में जानवर पर चलाई थी गोली दुर्घटनावश लगी थी बुजुर्ग को

HNN/ शिमला

जिला सिरमौर की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की सुरला जनोट पंचायत में गोली लगने से हुई बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को लफयोग टिकरी निवासी 64 वर्षीय महिमादत्त की गांव के समीप कुरफड़ जंगल में पशु चराते समय अचानक गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी।

देर शाम तक जब महिमादत्त घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश में जंगल पहुंचे, जहां उनका शव बरामद हुआ। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिमादत्त की मौत गोली लगने से हुई है। लिहाजा, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश की।

छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि सुरला जनोट पंचायत के आंजी निवासी हरदेव (40) ने अपने खेत में जंगली जानवर मारने के लिए गोली चलाई थी। इस बीच गोली जानवर को न लगकर महिमादत्त को जा लगी।

हरदेव को भी इस बात की बिल्कुल भनक नहीं लगी कि बंदूक की गोली से किसी व्यक्ति की मौत हो गई है। हरदेव की बंदूक का लाइसेंस जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए उसके पिता के नाम पंजीकृत है। पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी मदन सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841