Annual-sports-competition-o.jpg

गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया आयोजन

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में आज वीरवार को गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चंबा मैदान नाहन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राक शास्त्री प्रथम से लेकर शास्त्री तृतीय वर्ष तक के छात्र छात्राएं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।

इस दौरान 400 मीटर, 100 मीटर दौड़ के अलावा जेवलियन थ्रो, लॉग जंप, हाई जंप इत्यादि इवेंट में संस्कृत के विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। संस्कृत के विद्यार्थी अब ना केवल मंत्रोच्चारण, वैदिक, ज्योतिष, व्याकरण तक की पढ़ाई कर रहे है बल्कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से शारीरिक तौर पर भी सशक्त हो रहे है।

संस्कृत विषय के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का समावेश विद्यार्थियों के लिए जहां उत्सव वर्धक रहा, वही विद्यार्थियों ने खेलों के माध्यम से भी मानसिक के साथ शारीरिक क्षमता का उदाहरण पेश किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और हर साल की तरह इस बार भी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


Posted

in

,

by

Tags: