लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोयल मोटर्ज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिताएं सम्पन्न

SAPNA THAKUR | 22 मई 2022 at 12:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

गोयल मोटर्ज द्वारा आयोजित दूसरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिताएं सोलन स्थित दुर्गा पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान में सम्पन्न हो गई। इस अवसर पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया खेलो व फिट इंडिया मूवेंट को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन सार्थक सिद्ध करते हैं।

उन्होंने गोयल मोटर्ज के संचालक सहज शबद गोयल द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने की पहल की सराहना की तथा कहा कि अन्य कंपनियों को भी अपने कर्मचारियों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि कर्मचारी नौकरी करने के साथ-साथ स्वयं को पूरी तरह से स्वस्थ रख सकें। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ प्रदेश व देश के विकास में लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते है। इसके अतिरिक्त सरकारी नौकरियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सरहाना करते हुए कहा कि अन्य खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए तथा अच्छे खिलाडि़यों से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। गोयल मोटर्ज के संचालक सहज शबद गोयल ने बताया कि इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में प्रदेश भर से 10 टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शिमला स्ट्राइकर और चांशल कमांडो की टीमों के बीच खेला गया जिसमें चांशल कमांडो टीम ने मैच में एकतरफा मुकाबले में नौ 9 विकेट से आसान जीत हासिल की। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अतिल शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज जबकि अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मोहित कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]