HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में नाले दा नौण जगह पर गोबिंद सागर झील में एक लापता युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान राहुल भारद्वाज (27) पुत्र राजकुमार निवासी गांव कुंहमंझवाड़ तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। राहुल भारद्वाज चेतना संस्था में कार्यरत था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम को कुछ लोगों को झील में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। जिसके बाद उसकी पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि युवक 2 फरवरी से लापता था।
उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 फरवरी को घुमारवीं थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।