HNN/कांगड़ा
बैजनाथ के गुनेहड़ पंचायत में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) को लेकर ग्रामीणों की राय जानने के लिए सोमवार को पंचायत घर में बैठक हुई। एसडीएम देवी चंद ठाकुर और टीसीपी के प्लानिंग अधिकारी अमन सिपहिया ने ग्रामीणों की राय जानी।
गुनेहड़ पंचायत को टीसीपी में शामिल करने के निर्णय पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह बैठक आयोजित की गई। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि लोगों की राय ली गई है और इसके आधार पर सरकार द्वारा एरिया को टीसीपी में शामिल करने या न करने का निर्णय लिया जाएगा।
इस निर्णय से गुनेहड़ पंचायत के विकास और भविष्य पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों की राय और सुझावों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा लिया गया निर्णय महत्वपूर्ण होगा।