HNN/ ऊना
जिला में महिला थाना ऊना के तहत उपमंडल अंब में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाया साथ ही किसी को न बताने की लिए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीन मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता महिला ने बताया कि सुबह घर से बाहर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के ही दीन मोहम्मद ने जबरदस्ती रास्ता रोक लिया और दुष्कर्म किया। साथ ही एक अश्लील वीडियो भी बनाया। पीड़िता महिला ने पुलिस से आरोपी को हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group