लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या, बासी खाने से करें परहेज और तली हुई चीजों का कम करे उपयोग -डॉ राघव

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन: सिरमौर जिला में जैसे जैसे पारा बढ़ रहा है उसके साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इस दौरान पांवटा अस्पताल में बड़ों से लेकर बच्चे तक अस्पताल में डी हाइड्रेशन व अन्य बीमारियों के इलाज के लीय पहुंच रहे हे और अपना उपचार करवा रहे है। ख़ास तौर पर इस बदलते मौसम में बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे है पांवटा अस्पताल में हर रोज 100 बच्चे ओपीडी में आ रहे है ज्यादातर बच्चे उलटी दस्त व पेट दर्द की बिमारी से ग्रस्त है। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सको ने बच्चो और लोगों को धूप और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने की सलाह दी है।

डॉक्टरों ने कहा गर्मी का मौसम आते ही कई किस्मों की बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। वहीं अपने सही खानपान से इनकी सेहत के लिए घातक बीमारियों से बचा जा सकता है।गर्मी के मौसम में डायरिया, हैजा, पीलिया, डी-हाइड्रेशन सहित कई बीमारियों के होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है। ऐसे रोग गंदे पानी के उचित निकासी नहीं होने, पीने का पानी ढका न होना, बिना ढंके खाने पर मंडराती मक्खियां, बासी खाना खाने आदि कारणों से हो सकते हैं।इससे मरीज को ख़ास तौर पर बच्चो को उल्टियां, दस्त व बुखार जैसे रोग जकड़ लेते हैं।

इनसे मरीज के शरीर में पानी की कमी होने से डी-हाइड्रेशन हो सकता है। ऐसे में जितना जल्दी हो सके, मरीज को नजदीक के अस्पताल में डाक्टरी उपचार के लिए ले जाना चाहिए। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही कई प्रकार की बीमारियों ने भी दस्तक देना आरंभ कर दिया है।इनमें उल्टी दस्त, बुखार, टायफायड और पीलिया जैसे रोग लोगों को मुश्किलों में डालने लगे हैं। इसके चलते क्षेत्र के अस्पतालों में इन दिनों मरीजों ख़ास तौर पर बच्चो की लंबी लाइनें लग रही हैं। चिकित्सकों की मानें तो गर्मी के मौसम में लोगों को अपने खानपान की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। भीषण गर्मी के दौरान खाने पीने में हुई थोड़ी सी चूक घातक बीमारी का कारण बन सकती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा शिकार छोटी उम्र के बच्चे होते हैं। अत: इनके खाने पीने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

ऐसे करें बीमारी से बचाव
सिविल अस्पताल पांवटा के डॉक्टर एवी राघव ने लोगों को उल्टियां और दस्त होने पर ये सुझाव दिए हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शीघ्र ही ओआरएस का घोल पिलाएं। बासी खाना और तली हुई चीजों का कम प्रयोग करें। गर्मी में लू से बचने के लिए छाते, टोपी एवं रूमाल का प्रयोग करें। नींबू, प्याज, मौसमी, संतरा, शरबत एवं ताजे फलों का रस पीएं बासी फल व खाना ना खाए फास्ट फ़ूड का भी परहेज करे। इस दौरान पांवटा अस्पताल के एसएमओ डॉ सुधि गुप्ता ने बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते पांवटा अस्पताल में हर दिन हजार से ऊपर मरीज इलाज के लीय पहुंच रहे है जिसके चलते सभी ओपीडी में मरीजों की भीड़ है। इस दौरान उन्होंने कहा की ज्यादातर दवाइयां मरीजों को हस्पताल के अंदर से ही मुफ्त दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की बढ़ती गर्मी में पानी अधिक पिए साथ ही घर का ताजा खाना ही खाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]